Mark 15

1और फ़ौरन सुब्ह होते ही सरदार काहिनों ने और बुज़ुर्गों और फ़क़ीहों और सब सद्र ‘ए अदालत वालों समेत सलाह करके ईसा’ को बन्धवाया और ले जा कर पीलातुस के हवाले किया। 2और पीलातुस ने उससे पूछा, “क्या तू यहूदियों का बादशाह है?” उसने जवाब में उस से कहा,“तू ख़ुद कहता है|” 3और सरदार काहिन उस पर बहुत सी बातों का इल्ज़ाम लगाते रहे|

4पीलातुस ने उस से दोबारा सवाल करके ये कहा“तू कुछ जवाब नहीं देता देख ये तुझ पर कितनी बातों का इल्ज़ाम लगाते है।” 5ईसा’ ने फिर भी कुछ जवाब न दिया यहाँ तक कि पीलातुस ने ताअ’ज्जुब किया।

6और वो ‘ईद पर एक क़ैदी को जिसके लिए लोग अर्ज़ करते थे छोड़ दिया करता था। 7और बर’अब्बा नाम एक आदमी उन बाग़ियों के साथ क़ैद में पड़ा था जिन्होंने बग़ावत में ख़ून किया था। 8और भीड़ उस पर चढ़कर उस से अर्ज़ करने लगी कि जो तेरा दस्तूर है वो हमारे लिए कर।

9पीलातुस ने उन्हें ये जवाब दिया, “क्या तुम चाहते हो कि मैं तुम्हारी ख़ातिर यहूदियों के बादशाह को छोड़ दूँ?” 10क्यूँकि उसे मा’लूम था कि सरदार काहिन ने इसको हसद से मेरे हवाले किया है। 11मगर सरदार काहिनों ने भीड़ को उभारा ताकि पीलातुस उनकी ख़ातिर बर’अब्बा ही को छोड़ दे।

12“पीलातुस ने दोबारा उनसे कहा फिर जिसे तुम यहूदियों का बादशाह कहते हो?उसे मैं क्या करूँ।” 13वो फिर चिल्लाए“वो मस्लूब हो।”

14पीलातुस ने उनसे कहा “क्यूँ? उस ने क्या बुराई की है?”वो और भी चिल्लाए “वो मस्लूब हो!” 15पीलातुस ने लोगों को ख़ुश करने के इरादे से उनके लिए बर’अब्बा को छोड़ दिया और ईसा’ को कोड़े लगवाकर हवाले किया कि मस्लूब हो।

16और सिपाही उसको उस सहन में ले गए, जो प्रैतोरियुन कहलाता है और सारी पलटन को बुला लाए। 17और उन्हों ने उसे इर्ग़वानी चोग़ा पहनाया और काँटों का ताज बना कर उसके सिर पर रख्खा। 18और उसे सलाम करने लगे“ऐ यहूदियों के बादशाह! आदाब।”

19और वो उसके सिर पर सरकंडा मारते और उस पर थूकते और घुटने टेक टेक कर उसे सज्दा करते रहे। 20और जब उसे ठठ्ठों में उड़ा चुके तो उस पर से इर्ग़वानी चोग़ा उतार कर उसी के कपड़े उसे पहनाए फिर उसे मस्लूब करने को बाहर ले गए। 21और शमा’ऊन नाम एक कुरेनी आदमी सिकन्दर और रुफ़स का बाप देहात से आते हुए उधर से गुजरा उन्होंने उसे बेग़ार में पकड़ा कि उसकी सलीब उठाए।

22और वो उसे मुक़ाम’ए गुलगुता पर लाए जिसका तरजुमा ( खोपड़ी की जगह ) है। 23और मुर मिली होई मय उसे देने लगे मगर उसने न ली। 24और उन्होंने उसे मस्लूब किया और उसके कपड़ों पर पर्ची डाली कि किसको क्या मिले उन्हें बाँट लिया।

25और पहर दिन चढ़ा था जब उन्होंने उसको मस्लूब किया। 26और उसका इल्ज़ाम लिख कर उसके ऊपर लगा दिया गया:“यहूदियों का बादशाह|” 27और उन्होंने उसके साथ दो डाकू, एक उसकी दाहिनी और एक उसकी बाईं तरफ़ मस्लूब किया। 28[ तब इस मज़्मून का वो लिखा हुआ कि वो बदकारों में गिना गया पूरा हुआ]

29“और राह चलनेवाले सिर हिला हिला कर उस पर लानत करते और कहते थे वाह मक़दिस के ढाने वाले और तीन दिन में बनाने वाले। 30सलीब पर से उतर कर अपने आप को बचा!”

31“इसी तरह सरदार काहिन भी फ़क़ीहों के साथ मिलकर आपस में ठटठे से कहते थे इसने औरों को बचाया अपने आप को नहीं बचा सकता। 32इस्राइल का बादशाह मसीह; अब सलीब पर से उतर आए ताकि हम देख कर ईमान लाएँ और जो उसके साथ मस्लूब हुए थे वो उस पर लानतान करते थे।”

33जब दो पहर हुई तो पूरे मुल्क में अँधेरा छा गया और तीसरे पहर तक रहा। 34तीसरे पहर ईसा’ बड़ी आवाज़ से चिल्लाया, “इलोही, इलोही लमा शबक़तनी?” जिसका तर्जुमा है, “ऐ मेरे ख़ुदा, ऐ मेरे खु़दा, तूने मुझे क्यूँ छोड़ दिया?” 35जो पास खड़े थे उन में से कुछ ने ये सुनकर कहा“देखो ये एलियाह को बुलाता है।”

36और एक ने दौड़ कर सोकते को सिरके में डबोया और सरकंडे पर रख कर उसे चुसाया और कहा, “ठहर जाओ देखें तो एलियाह उसको उतारने आता है या नहीं।” 37फिर ईसा’ ने बड़ी आवाज़ से चिल्ला कर जान दे दिया। 38और हैकल का पर्दा उपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया।

39और जो सिपाही उसके सामने खड़ा था उसने उसे यूँ जान देते हुए देखकर कहा “बेशक़ ये आदमी ख़ुदा का बेटा था” 40कई औरतें दूर से देख रही थी उन में मरियम मगदलिनी और छोटे या’क़ूब और योसेस की माँ मरियम और सलोमी थीं 41जब वो गलील में था ये उसके पीछे हो लीं और उसकी ख़िदमत करती थीं और और भी बहुत सी औरतें थीं जो उसके साथ यरूशलीम से आई थीं।

42जब शाम हो गई तो इसलिए कि तैयारी का दिन था जो सब्त से एक दिन पहले होता है। 43अरिमतियाह का रहने वाला यूसुफ़ आया जो इज़्ज़तदार मुशीर और ख़ुद भी ख़ुदा की बादशाही का मुन्तज़िर था और उसने हिम्मत से पीलातुस के पास जाकर ईसा’ की लाश माँगी 44और पीलातुस ने ता’अज्जुब किया कि वो ऐसे जल्द मर गया?और सिपाही को बुला कर उस से पूछा उसको मरे देर हो गई?

45जब सिपाही से हाल मा’लूम कर लिया तो लाश यूसुफ़ को दिला दी। 46उसने एक महीन चादर मोल ली और लाश को उतार कर उस चादर में कफ़्नाया और एक क़ब्र के अन्दर जो चट्टान में खोदी गई थी रख्खा और क़ब्र के मुँह पर एक पत्थर लुढका दिया। और मरियम मग़दलिनी और योसेस की माँ मरियम देख रही थी कि वो कहाँ रख्खा गया है।

47

Copyright information for UrdULB